सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के सतना बीओपी के जवानों एवं वीरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए 44.1 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक बाइक भी जब्त की गई। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों तस्करों को बरामद शराब व बाइक के साथ वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
पकड़े गए तस्करों की पहचान नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत लाही गांव निवासी शम्भू यादव एवं वीरपुर नगर पंचायत निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 201/15 के समीप नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी की योजना है। सूचना की पुष्टि के बाद सतना बीओपी एसएसबी एवं वीरपुर पुलिस के जवानों की संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया।
संयुक्त टीम चिन्हित स्थान पर पहुंचकर छिपकर निगरानी करने लगी। कुछ समय बाद दो व्यक्ति बाइक पर बोरी में सामान लेकर नेपाल की ओर से भारत की सीमा में छुपावदार रास्ते से तेज गति से आते दिखाई दिए। जैसे ही वे सुरक्षा दल के नजदीक पहुंचे, टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की। विधिसम्मत तलाशी के दौरान बोरी से कुल 44.1 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की गई।
कार्रवाई के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक अनिल कुमार एवं वीरपुर पुलिस के उप निरीक्षक पी.सी. पासवान सहित अन्य जवान मौजूद थे। फिलहाल वीरपुर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं