सुपौल। नववर्ष के मौके पर नेपाल से शराब पीकर भारत लौट रहे सात लोगों को भीमनगर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे की हालत में पकड़ा है। पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही उत्पाद विभाग द्वारा भीमनगर एसएसबी चेक पोस्ट के समीप एक विशेष कैंप लगाया गया है। इस कैंप में नेपाल से आने वाले लोगों की नियमित जांच की जाती है और शराब के नशे में पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जाती है।
इसी क्रम में गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर नेपाल से शराब पीकर आ रहे सात लोगों को जांच के दौरान पकड़ा गया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर पी. प्रियदर्शी ने बताया कि अब तक सात लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया है तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई जारी है।
उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष सहित अन्य त्योहारों के दौरान सीमा क्षेत्र में सघन जांच अभियान जारी रहेगा, ताकि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा

कोई टिप्पणी नहीं