सुपौल। छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत कैनजारा गांव में गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर संतमत सत्संग सह प्रवचन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड प्रमुख आशिया देवी के आवास पर गत वर्ष की भांति किया गया, जिसमें लगुनिया आश्रम के रौशन बाबा सहित कई साधु-संतों का आगमन हुआ।
दो सत्रों में आयोजित इस सत्संग कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सत्संग प्रेमियों ने भाग लिया। प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, उनके पति डॉ. सरयूग सरदार एवं प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने आगत संत-महात्माओं का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर सत्संग प्रेमियों एवं आगंतुकों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।
प्रातःकालीन सत्र में प्रवचन करते हुए रौशन बाबा ने लोगों से गुरु के सानिध्य में रहकर जीवन को सार्थक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव जीवन में गुरु का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है। गुरु ही जीवन जीने की सच्ची कला सिखाते हैं और उनकी कृपा तथा बताए मार्ग पर चलकर ही मनुष्य सच्चा सुख एवं आनंद प्राप्त कर सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को गुरु भक्ति अवश्य करनी चाहिए।
दोनों सत्रों के दौरान सत्संग भजन के साथ-साथ स्तुति, विनती एवं आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिजेंद्र बाबा, अरुण बाबा, जगदेव बाबा, सुरेश गवैया, देवन गवैया सहित बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं