Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अलाव से लगी आग ने मचाई तबाही, छह घर जलकर खाक



सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक अग्निकांड में छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि आग की चपेट में आने से 19 मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। मृत मवेशियों में भैंस, गाय और बकरियां शामिल हैं। वहीं सात अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार दोपहर अचानक एक घर से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। तेज हवा और घरों की आपसी नजदीकी के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में आसपास के पांच अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग ने भारी तबाही मचा दी।

आगजनी की इस घटना में घरों में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन सहित अन्य आवश्यक सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। इस हादसे के बाद पीड़ित परिवारों के सामने रहने और खाने तक का संकट खड़ा हो गया है।

अग्निकांड से प्रभावित परिवारों में जयनारायण साह, जयकृष्ण कुमार साह, जयप्रकाश साह, शंभू साह, राजेश साह एवं प्रदीप साह शामिल हैं, जिनके घरों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग भारी नुकसान कर चुकी थी। अग्निपीड़ितों ने बताया कि आग मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से लगी है।

मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि चार से पांच घरों के जलने की सूचना मिली है। क्षति का आकलन एवं स्थलीय जांच के लिए हल्का कर्मचारी को भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं