सुपौल। सरायगढ़–भपटियाही प्रखंड कार्यालय में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी कशिश बक्शी ने की।
इस अवसर पर प्रभारी सीओ कशिश बक्शी ने बताया कि जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की उपस्थिति में कागजातों की गहन जांच के बाद किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित जनता दरबार में कुल चार मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि आठ नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। कागजातों के अभाव में संबंधित दोनों पक्षों को अगली तिथि दी गई है।
सीओ ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से आयोजित की जाती है, जिसमें प्राप्त आवेदनों पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद निष्पादन किया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि छोटे-छोटे भूमि विवादों को आपसी समझौते के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करें, ताकि न्यायालय अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचा जा सके।
मौके पर अंचलाधिकारी धीरज कुमार, भपटियाही थाना पुलिस, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य जमीन मालिक एवं संबंधित पक्षकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं