सुपौल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर सुपौल जिला मुख्यालय के धतालदास ठाकुरबाड़ी तथा निर्मली प्रखंड के बेला सिंगार मोती स्थित पंचायत सरकार भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, उद्देश्य और कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार प्रांत के सह प्रांत प्रचारक श्रीमान प्रवीर जी ने कहा कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होना समाज के लिए ऐतिहासिक अवसर है। यह अवसर समाज में समरसता, एकता और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के भाव को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि विराट हिंदू सम्मेलन के माध्यम से हिंदू समाज को संगठित करने तथा सामाजिक चेतना को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिंदू सम्मेलन समाज की शक्ति का प्रकटीकरण है, इसलिए कार्यक्रम की योजना इसी दृष्टिकोण से बनाई जानी चाहिए। सभी पंथों को साथ जोड़ते हुए सम्मेलन को संपूर्ण सकल हिंदू समाज का कार्यक्रम बनाया जाए। साथ ही पंच परिवर्तन के विषयों को समाज के व्यवहार में उतारने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि खंड और नगर स्तर पर आयोजन समिति तथा बस्ती और मंडल स्तर पर संचालन टोली का गठन किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, विभिन्न जाति-बिरादरी के प्रमुखों, मातृशक्ति और युवाओं की सहभागिता एवं प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया और समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं