सुपौल। युवा जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को जिला जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में युवा अध्यक्ष प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 24 जनवरी को होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती की सफलता पर चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। युवा अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि सुपौल जिले के सभी 11 प्रखंडों से कम से कम 1000 युवा साथी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश से युवा प्रकोष्ठ के कोशी प्रमंडल प्रभारी रूपेश कुमार, गुलटन जी, जिला प्रभारी गणेश कुमार, गौरव जी, जिला जदयू के महासचिव ओमप्रकाश यादव, जदयू प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल, युवा महासचिव राहुल कुमार गोलू, जिला जदयू युवा के उपाध्यक्ष मोहम्मद प्यारे, मोहर लाल ठाकुर, अशोक यादव, ओमप्रकाश मंडल, महासचिव सागर, हसीबुल रहमानी, हफाज आलम, युवा मीडिया प्रभारी ऋषभ मंडल, प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र यादव, प्रभाष पौरव, बीरेंद्र शाह, ओमप्रकाश मेहता, नगर अध्यक्ष आरिफ हुसैन, मो अकबर, मो सैफुल्ला, आकाश कुमार सिंह, साजन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं