सुपौल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरु युवा केंद्र सुपौल द्वारा जिला परिवहन विभाग तथा जिला यातायात पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों की तैनाती विभिन्न चौराहों पर की गयी। कार्यक्रम के अंतर्गत 12-17 जनवरी तक प्रतिदिन 05 स्वयंसेवक जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान में लगे रहे। कार्यक्रम के मौके पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रियदर्शिनी, जिला युवा अधिकारी शुभम एवं जिला यातायात पुलिस प्रभारी मनोज कुमार महतो, जिला चयन समिति सदस्य सुरेश सुमन उपस्थित रहे। मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सज्जन कुमार, ज्योति कुमारी, आकाश आनंद, अमर कुमार, परमानंद कुमार, सुधीर धरकार, पवन कुमार, विजय मंडल, मनीष कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि युवा उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन, चौक-चौराहों पर लोगों को किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं