सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपराखुर्द गांव के समीप बुधवार को बाइक की ठोकर से पिपराखुर्द गांव के वार्ड तीन निवासी शिवसागर शर्मा की 50 वर्षीया पत्नी महादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महादेवी एनएच 57 पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे हाईवे पर महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उक्त जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर तजमुल हुसैन ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार भागने में सफल रहा। घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सरायगढ़-भपटियाही : बाइक की ठोकर से 50 वर्षीया महिला गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं