Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

योग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आत्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से बनाया जा सकता है सशक्त

सुपौल। योग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आत्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। योग करने से छात्रों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह बातें तेजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी में आयोजित योग के एक कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार व युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी स्वामी संकल्पदेव ने कहीं। मंगलवार को जिले के कई शैक्षणिक संस्थान सहित अन्य जगहों पर योग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने योग के लिए छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को योग के लिए प्रेरित किया। स्वागत संबोधन में स्कूल के एचएम बीरेंद्र यादव ने कहा कि योग छात्र-छात्राओं को सही राह दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे बुद्धि तीव्र और चित्त स्थिर रहता है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग को नियमित जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। अभी के भागदौड़ भरी जीवन शैली में कर कोई तनाव में रहता है। इससे हम असमय बीमार हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों से नियमित योग करने की अपील की। मौके पर युवा भारत के राज्य प्रभारी अशोक कुमार ने युवाओं से नशा मुक्त होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशा का शिकार हो रहे हैं। इससे वे अपने मूल स्वभाव से भटक रहे हैं। स्वामी सनकल्पदेव ने कपालभाति, शीर्षासन, अनुलोम-विलोम, बलासन सहित कई अन्य आसन के फायदे और तरीकों को बताया गया। कार्यक्रम को अभ्यास मध्य विद्यालय के एचएम आशुतोष ठाकुर ने भी संबोधित किया। इससे पहले स्वामी संकल्पदेव के स्कूल आगमन पर छात्राओं ने पुष्प वर्षां कर स्वागत किया। छात्रा सिमरन, सोनम, निकिता, अंजली, सलोनी सहित अन्य ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन सुरेश्वर सिंह ने किया। पूनम झा, रेखा कुमारी, ज्योति, रौशनी व चन्द्रकुमार ठाकुर, रामकुमार रमन, लक्ष्मण रजक, सुशांशु शेखर, श्रवण कुमार सुमन, रविशंकर, सुजीत पाठक, पवन कुमार, संजय, मनीष, रंजीत कुमार सहित सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।  

       

कोई टिप्पणी नहीं