सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिराहा पंचायत वार्ड 06 में रूद्र चंडी महायज्ञ के समापन के बाद आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती के दूसरे दिन भी पहलवानों ने अपना जलवा दिखाया। चंद्रदेव पहलवान के नेतृत्व में किए जा रहे कुश्ती के दूसरे दिन मोनू पहलवान उत्तर प्रदेश ने दिल्ली के मोंटी पहलवान को हराया। नेपाल के हरिहर थापा ने मध्य प्रदेश के वीरा पहलवान को हराया। रामदास बाबा छपरा ने सुरेंद्र पहलवान राजस्थान को मात दी। वहीं महिला में सोनी पहलवान बनारस ने राजस्थान के मंजू को हराया। इस मौके पर पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी, यज्ञ के संयोजक विकास कुमार टुनटुन, अध्यक्ष दिलीप यादव, जिप सदस्य कल्पना देवी, समाजसेवी धीरेंद्र यादव, मुखिया सतीश पांडे, प्रमुख फिदा हुसैन, उपप्रमुख शंकर गुरुमैता, मनोज यादव, सागर यादव,दिलखुश सिंह चौहान सहित काफी लोग मौजूद थे।
राघोपुर : तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन यूपी के मोनू ने दिल्ली के मोंटी पहलवान को दी पटखनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं