अररिया। स्काउट और गाइड के जन्मदाता लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल एवं उनकी पत्नी मिसेज आॅलेव सेंट क्लेयर बेडेन पॉवेल की जयंती को अररिया जिला अंतर्गत अनुमंडल मुख्यालय, फारबिसगंज के प्रांगण में चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, अररिया के जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) बैजनाथ प्रसाद व जिला संगठन आयुक्त (गाइड) जूही मल्लिक के नेतृत्व में समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद् स्थाई समिति के सद्स्य सह वार्ड पार्षद इस्लाम अंसारी और स्काउटर राशिद जुनैद (राष्ट्रपति पुरस्कृत) उपस्थित रहे। चिंतन दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड के ध्वज को फहराकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई और संगठन के जन्मदाता वेडन पावेल व उनकी पत्नी के तैलीय चित्र पर स्काउट गाइड व पदाधिकारी के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
चिंतन दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए पार्षद मो० इस्लाम ने कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण बच्चों के लिए काफी लाभकारी है। जहां बच्चों में प्रशिक्षण से मानसिक और शारीरिक स्फूर्ति आती है। वहीं बच्चे समाज के प्रति काफी संवेदनशील हो जाते है। जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग के जन्मदाता लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को हुआ था और उनकी पत्नी मिसेज आॅलेव सेंट क्लेयर बेडेन पॉवेल का जन्म 22 फरवरी 1889 को हुआ था। पति एवं पत्नी दोनों के जन्मदिवस 22 फरवरी के संयोग को स्काउटिंग में चिंतन दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस वर्ष चिंतन दिवस का थीम "हमारी दुनिया हमारा समृद्ध भविष्य। पर्यावरण और वैश्विक गरीबी" है।
स्काउटर राशिद जुनैद ने बताया कि स्काउटिंग की स्थापना 1907 ई० में इंग्लैंड में हुई थी जो अब विश्व के 216 से अधिक देशों में एक नियम और प्रतिज्ञा के साथ कार्य कर रहा है। इस तरीके से स्काउट गाइड युवाओं का विश्व स्तरीय सबसे बड़ा संगठन है। जिसका उद्देश्य छात्रों और युवाओं में सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय भावना जागृत कर राष्ट्र के विकास हेतु तैयार करना है।
इस मौके पर स्काउट मास्टर शाहिद आलम, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अमन राय के साथ प्रेम कुमार, सब्दूल, अंश, विशाल, कृष्णा, अजय, मिथिलेश, सूरज, निशा कुमारी, मौसम, सिम्पी कुमारी, सिमरन कुमारी, कुशुम, नुरेशा, कोमल, रिया आदि के साथ दर्जनों स्काउट गाइड उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं