Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : जीविका द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

सुपौल। निर्मली प्रखंड के बेला पंचायत स्थित बाढ़ आश्रय स्थल परिसर में प्रखंड क्रियान्वयन इकाई जीविका निर्मली द्वारा गरीबी उन्मूलन हेतु जीविका पशुपालन निदेशालय एवं बाएफ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई इच्छुक लोगों ने अपने-अपने मवेशियों का इलाज करवाया और चिकित्सकों से जानकारी ली। इस बाबत प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका निर्मली के बीपीएम ध्रुव प्रसाद ने बताया कि इस शिविर में पशुओं का निःशुल्क इलाज, जांच, सरकारी पशु चिकित्सकों द्वारा बांझपन संबंधी रोगों का इलाज, कृमिनाशक दवाइयां मिनरल मिक्सर का निःशुल्क वितरण और हरा चारा उत्पादन के संबंध में विशेषज्ञयों द्वारा निःशुल्क सलाह दिया जाना है। ताकि शिविर में मवेशी पालक अपने मवेशी को लाकर इसका फायदा ले सके। बीपीएम ने बताया कि दो सौ घरों के लगभग 300 पशुओं का निःशुल्क इलाज व परामर्श दिया गया। रविशंकर व अजीत कुमार मंडल ने बताया कि इस शिविर में दी जा रही कृमिनाशक दवाइयां, मवेशियों के निःशुल्क जांच (गोबर और खून) साथ-साथ अपने मवेशियों के रख रखाव व देखभाल की जानकारी दी गयी। शिविर में आये मवेशी पालकों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। मौके पर शिविर में एलएचएस संत भगीरथ, जीविका के परियोजना कर्मी एरिया कॉर्डिनेटर सचिदानंद कुमार, शैलेंद्र मोहन झा, सत्येंद्र कुमार, पंकज कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, रंजीत कुंमार सहित कई कर्मी व लाभुक मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं