सुपौल। बाल विकास परियोजना कार्यालय बसंतपुर के तत्वाधान में बुधवार को भीमनगर पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण चौपाल का आयोजन किया गया। सीडीपीओ कुमारी पूजा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा 09 से 23 मार्च तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस चौपाल के माध्यम से महिलाओं को अपने नवजात शिशु का पालन पोषण सही तरीके किया जा सके, इसके लिए कई तरह की जानकारी दी गयी। जिसमें 06 महीने तक शिशु को केवल मां का दूध और 06 महीने बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार दिया जाना चाहिए। स्तनपान कराने से बच्चों को किन अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है, उसके बारे में भी महिलाओं को बताया गया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, जीविका दीदी, स्वास्थ्य विभाग की आशा और एएनएम, महिला पर्यवेक्षिका ऋतु गुप्ता एवं प्रखंड समन्वयक मंटू कुमार द्वारा ऊपरी आहार की मात्रा और ऊपरी आहार से मिलने वाले लाभों और अनेक विषयों पर बात की गई। इस पोषण पखवाड़ा के चौपाल में आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका दीदी, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मोहम्मद ज़ियाउद्दीन सहित ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं