सुपौल। मरौना प्रखंड अंतर्गत पंचगछिया कोनी गांव में कोशी नदी के बाढ़ से बचाव और इलाके की उन्नति के उद्देश्य से नौ दिवसीय अनुष्ठान आरंभ हुआ है। कोशी दियारा इलाके के पंचगछिया कोनी गांव स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह सह अष्टयाम संकीर्तन को लेकर सैकड़ों महिला व पुरुष सिर पर कलश लेकर कोशी नदी किनारे पहुंचे। जहां विधि विधानपूर्वक कलश में जल भर कर सभी श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचे। कलश शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ घुड़सवार व अन्य लोग काफी उत्साहित दिखे। इधर ब्रह्म बाबा मंदिर पंचगछिया कोनी में मरौना के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि लाल बाबू यादव, गनौरा के मुखिया जितेंद कुमार, शिव कुमार यादव, भूपेंद्र कुमार यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर अनुष्ठान का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि पंचगछिया कोनी गांव में पहली बार इस तरह के धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं। जिसको लेकर गांव में भक्तिमय माहौल है।
मरौना : कोशी के बाढ़ से बचाव को लेकर नौ दिवसीय अनुष्ठान को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं