Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला स्थपना दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक व प्राचार्य को किया गया सम्मानित


सुपौल।
सुपौल जिला के 34वाँ स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को गाँधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। जिसमें कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत राष्ट्रीय पोषण मिशन, ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर सांसद दिलेश्वर कामैत एवं विधायक रामविलास कामत द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों/कर्मियों को अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस क्रम में शिक्षा विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्राचार्य व शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मो युसूफ, हजारी प्लस टू विद्यालय गौरवगढ. के प्राचार्य डॉ रामचंद्र प्रसाद यादव, उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर के प्राचार्य विश्व विजय कुमार, उच्च विद्यालय जदिया के प्राचार्य असीम कुमार ठाकुर, आरकेबीए उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के प्राचार्य विरेंद्र कुमार सहित उच्च विद्यालय जदिया के शिक्षक शंभु कुमार, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल के शिक्षक अजय कुमार, बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के शिक्षक ललित कुमार शर्मा, एसएस हरावतराज प्लस टू विद्यालय गणपतगंज के शिक्षक दिलीप कुमार शामिल हैं।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण तथा जिलावासी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं