Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर में मुक्तिधाम का हुआ शिलान्यास, लोगों ने जताई खुशी

  • 15वीं वित्त मद की राशि से हो रहा निर्माण, बीडीओ बाले- सुविधाओं के दृष्टिकोण से होगा अन्य निर्माण कार्य 


सुपौल।  छातापुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में रविवार को मुक्तिधाम का शिलान्यास किया गया। बीडीओ रितेष कुमार सिंह, बीपीआरओ देश कुमार, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार एवं स्थानीय मुखिया बीवी साजदा खातून ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान आगत अतिथियों ने शिलापट्ट का अनावरण भी किया। 

शवदाहगृह सह मुक्तिधाम निर्माण को लेकर मौके पर मौजूद लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। मौके पर बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि छातापुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। इसके लिए उन्होंने भू दाताओं की प्रशंसा की और पहल करने वालों को धन्यवाद का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि शवदाह निर्माण के बाद इनसे जड़ी सुविधाओं के लिए अन्य निर्माण कार्य भी कराए‌ जाएंगे। 

मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने जानकारी देते हुए बताया कि 15वीं वित्त मद से मुक्ति धाम का निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि हर पंचायत में कब्रिस्तान घेराबंदी की तर्ज पर मुक्तिधाम का निर्माण भी कराया जाना चाहिए, इससे लोग यत्र तत्र भटकने से बच सकेंगे। 


मौके पर मौजूद पूर्व पंसस अशोक भगत ने कहा कि भू दाताओं ने सड़क किनारे की बहुमूल्य भूमि दान स्वरूप देकर सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय, सुशील प्रसाद कर्ण, जदयू नेता फेकनारायण मंडल, उपेंद्र प्रसाद भगत आदि ने कार्यारंभ की भूरि-भूरि प्रशंशा की। 

इस अवसर पर पंसस मो नुरुद्दीन, पंसस प्रतिनिधि मो साबिर, उप मुखिया संजीव सहनी, वार्ड सदस्य शत्रुघ्न ठाकुर, प्रदीप भगत, शंकर मेहता, विवेकानंद मेनन, प्रमोद भगत, विनोद भगत, बबलू भगत, राजीव भगत, गणपत मंडल, राममूर्ति मुखिया, जगदीश मंडल, अशोक ठाकुर, उपेंद्र मंडल, चंदन राम, नुनुलाल मंडल, अनिल पासवान, मो आजाद, मो बेचन, सुरेश मुखिया, शंकर ठाकुर, विंदेश्वरी ठाकुर, मूलचंद मालाकार आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं