सुपौल । इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सुपौल शाखा द्वारा रविवार को सदर प्रखण्ड अंतर्गत कर्णपुर पंचायत के मरिचा वार्ड नं 12 में हुए भीषण अग्निकांड पीड़ित 5 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसमें किचन सेट, तिरपाल, बाल्टी, मच्छरदानी, हाइजीन कीट आदि शामिल थे। सभी पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के प्रतिनिधि के रूप में चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, वाइस चेयरमैन सुब्रत मुखर्जी, सचिव राम कुमार चौधरी, प्रबंध समिति सदस्य खुर्शीद आलम, चंद्रशेखर चौधरी, अनिकेत सिंह, अमरनाथ साह, राजा हुसैन आदि मौजूद थे। वहीं कर्णपुर पंचायत के कई ग्रामीण भी मौजूद थे।
इस अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गए घायल रामजी मंडल को चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह ने दवा हेतु व्यक्तिगत रूप से नगद राशि प्रदान किया। जिले में लगातार हो रहें अग्निकांड में रेड क्रॉस सोसायटी सुपौल शाखा द्वारा मानवीय सहयोग में किये जा रहे कार्य की लोगों ने काफी सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं