सुपौल। सदर प्रखण्ड अंतर्गत वीणा पंचायत स्थित
वर्तमान में शिवशंकर खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबूर है। रामरूप मंडल द्वारा शिवशंकर मंडल को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडित शिवशंकर मंडल ने अनुमण्डल दण्डाधिकारी से स्थलीय जाँच करवा कर न्याय दिलवाने की मांग की है।
इस मामले पर सरपंच सरिता कुमारी के पति ने बताया कि मामला पंचायत में आया था। विपक्षी रामरूप मंडल पंचायत में उपस्थित नहीं हुआ। इसलिए कोई फैसला नहीं लिया जा सका। वहीं मुखिया ज्योति देवी के पति ने बताया कि दोनों भाई के बीच संपत्ति का विवाद है। रामरूप मंडल कुछ कार्यों में व्यस्त होने के कारण उस दिन पंचायत में उपस्थित नहीं हो सका था। रामरूप ने एक माह बाद अपने कार्यों से मुक्त होकर पंचायत में उपस्थित होने की बात कही है।
पीड़ित शिवशंकर मंडल के पुत्र रामखेलावन ने बताया कि उसके चाचा रामरूप घर के आगे बांस बल्ले से जाफरी तैयार करवा रहे है और हमलोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं जब इस मामले में विपक्षी रामरूप मण्डल से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका मोबाईल स्वीच ऑफ मिला। अब देखने वाली बात यह है कि पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिल पाता है।
कोई टिप्पणी नहीं