Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बडे भाई को घर से किया बेदखल, पीड़ित ने एसडीएम से लगायी न्याय की गुहार



सुपौल। सदर प्रखण्ड अंतर्गत वीणा पंचायत स्थित अंदौली वार्ड नंबर 09 में अपने बड़े भाई को पुस्तैनी जमीन पर बने घर से बेदखल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित शिवशंकर मंडल ने छोटे भाई रामरूप मंडल के खिलाफ अनुमण्डल दण्डाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

अनुमण्डल दण्डाधिकारी को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके पुस्तैनी जमीन पर दोनों भाई ने संयुक्त रूप से मिलकर मकान का निर्माण करवाया था। उक्त मकान में 4 कमरे हैं, जिसमें दोनों भाई दो-दो कमरे का उपयोग कर रहे थे। छोटे भाई रामरूप मंडल ने उन्हें दूसरी जमीन पर जाकर घर बना कर रहने के लिए कहते हुए जोर जबरदस्ती से बाहर निकाल दिया और कमरे में ताला लगा दिया। शिवशंकर मंडल ने बताया कि अभी तक पैतृक संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है। मामले के निष्पादन हेतु पंचायत बुलाई गई लेकिन छोटा भाई उसमें उपस्थित नहीं हुआ।

वर्तमान में शिवशंकर खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबूर है। रामरूप मंडल द्वारा शिवशंकर मंडल को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडित शिवशंकर मंडल ने अनुमण्डल दण्डाधिकारी से स्थलीय जाँच करवा कर न्याय दिलवाने की मांग की है।

इस मामले पर सरपंच सरिता कुमारी के पति ने बताया कि मामला पंचायत में आया था। विपक्षी रामरूप मंडल पंचायत में उपस्थित नहीं हुआ। इसलिए कोई फैसला नहीं लिया जा सका। वहीं मुखिया ज्योति देवी के पति ने बताया कि दोनों भाई के बीच संपत्ति का विवाद है। रामरूप मंडल कुछ कार्यों में व्यस्त होने के कारण उस दिन पंचायत में उपस्थित नहीं हो सका था। रामरूप ने एक माह बाद अपने कार्यों से मुक्त होकर पंचायत में उपस्थित होने की बात कही है।


पीड़ित शिवशंकर मंडल के पुत्र रामखेलावन ने बताया कि उसके चाचा रामरूप घर के आगे बांस बल्ले से जाफरी तैयार करवा रहे है और हमलोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं जब इस मामले में विपक्षी रामरूप मण्डल से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका मोबाईल स्वीच ऑफ मिला। अब देखने वाली बात यह है कि पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिल पाता है।



कोई टिप्पणी नहीं