शशांक राज । सुपौल टाइम्स
सुपौल। एसएसबी 45वी बटालियन ने अपने प्रतिपक्ष 4 बटालियन एपीएफ के साथ भारत-नेपाल सीमा पर मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।
इस संदर्भ में 45वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी हेतु तैनात एसएसबी तथा एपीएफ अपने-अपने क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है। गत 02 मार्च को सीमा चौकी भीमनगर में आयोजित समन्वय बैठक के दौरान 4 बटालियन एपीएफ के अधीक्षक द्वारा सीमा पर मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच कराने का अनुरोध किया गया था। चूंकि खेल, प्रतिस्पर्धा एवं आपसी सामंजस्य बनाने का सम्मिलित मिश्रण है। अतः दोनों बलों के अधियाकरियों द्वारा सहमति के पश्चात 11 मार्च सोमवार को एसएसबी 45 बटालियन की सीमा चौकी सतना के नो मैंस लैंड पर एसएसबी एवं एपीएफ के जवानों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच आयोजित किया गया।

मैच समाप्त होने पर विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा गया। साथ ही नेपाल राष्ट्र के सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, बीएचजी के सेवानिवृत कमांडेंट तेजनारायन खेरवार, लक्ष्मी नारायण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार, 45वीं वाहिनी के अधिकारी ललित कुमार, डॉ अभिषेक भारद्वाज तथा दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्र के दर्शक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं