Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

45वीं बटालियन एसएसबी ने 4थी बटालियन एपीएफ के साथ मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच किया आयोजित ।


शशांक राज । सुपौल टाइम्स



    सुपौल। एसएसबी 45वी बटालियन ने अपने प्रतिपक्ष 4 बटालियन एपीएफ के साथ भारत-नेपाल सीमा पर मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।
        इस संदर्भ में 45वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी हेतु तैनात एसएसबी तथा एपीएफ अपने-अपने क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है। गत 02 मार्च को सीमा चौकी भीमनगर में आयोजित समन्वय बैठक के दौरान 4 बटालियन एपीएफ के अधीक्षक द्वारा सीमा पर मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच कराने का अनुरोध किया गया था। चूंकि खेल, प्रतिस्पर्धा एवं आपसी सामंजस्य बनाने का सम्मिलित मिश्रण है। अतः दोनों बलों के अधियाकरियों द्वारा सहमति के पश्चात 11 मार्च सोमवार को एसएसबी 45 बटालियन की सीमा चौकी सतना के नो मैंस लैंड पर एसएसबी एवं एपीएफ के जवानों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच आयोजित किया गया।
        कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ सुनसरी जय नारायण आचार्य, एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह, नेपाल पुलिस से सुनसरी एसपी बिपिन रेग्मी, एपीएफ 4थी बटालियन के समयानन्द बजराचार्य, एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप-कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया गया। दोनों टीमों ने आपसी प्रतिस्पर्धा, जोश, खेल के प्रति समर्पण एवं पूरी खेल भावना के साथ वॉलीबॉल खेला। अंततः एसएसबी की टीम ने एपीएफ की टीम को 2 -1 से हराया। मैच के उपरांत सुनसरी नेपाल के सीडीओ जय नारायण आचार्य ने इस प्रतियोगिता को एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रों के बीच सद्भावना एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार कि प्रतियोगिता  का आयोजन आवश्यक है।
 
          मैच समाप्त होने पर विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा  गया। साथ ही नेपाल राष्ट्र के सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, बीएचजी के सेवानिवृत कमांडेंट तेजनारायन खेरवार, लक्ष्मी नारायण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार, 45वीं वाहिनी के अधिकारी ललित कुमार, डॉ अभिषेक भारद्वाज तथा दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्र के दर्शक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं