सुपौल। पिपरा-राघोपुर पथ में बिशनपुर के समीप तेज गति से आ रहे मैजिक चालक ने एक ई रिक्शा को ठोकर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी। जिसमें ई रिक्शा के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी थाना को मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी।
प्रत्यक्षर्शियों ने बताया मैजिक गाड़ी तेज गति से आ रही थी, सामने से जा रहे ई-रिक्शा को जबरदस्त ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा घायल ई रिक्शा चालक त्रिवेणीगंज थाना के महेशुआ पंचायत के पकड़ी निवासी अविनाश कुमार है, जिसका इलाज चल रहा है। मैजिक गाड़ी का चालक सुरक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं