Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से लाखों रूपये की ठगी कर भागी फाइनेंस कंपनी



सुपौल। फाइनेंस कंपनी के कर्मियों द्वारा सैकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी कर लिया। मामला पिपरा प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब फाइनेंस कंपनी के ग्राहक पिपरा बाजार के सुपौल रोड स्थित कंपनी की शाखा कार्यालय पहुंचे और वहां कार्यालय में ताला जड़ा पाया है। खबर फैलते ही दर्जनों की संख्या में पीड़ित महिलाएं कंपनी कार्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगी। ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि जुबानी, संगम रूरल माइक्रो बेनिफिट फाउंडेशन के नाम से संचालित फाइनेंस कंपनी ने जिले के विभिन्न इलाके के सैकड़ों महिलाओं से 02 से 03 हजार रूपये प्रति महिला से जमा करवाया और कहा कि उन्हें 45 हजार रुपया का लोन अगले दिन दिया जाएगा। लोन की राशि उसके खाते में जाएगी। लेकिन इससे पहले ही देर रात कंपनी के लोग कार्यालय को बंद कर फरार हो गए। महिलाओं के खाते में लोन की राशि नहीं आने पर महिलाएं जब कंपनी के कार्यालय पहुंची तो देखा क‍ि कार्यलाय बंद था और कर्मियों का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद महिलाओं ने खूब हंगामा किया। ठगी की शिकार महिलाएं प्रशासन तक शिकायत लेकर जाने की बात कह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं