Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बाढ़ पूर्व तैयारी का अधिकारियों ने लिया जायजा, संबंधित अधिकारी व कर्मियों को दिये आवश्‍यक निर्देश



    सुपौल। जिले में बाढ़ पूर्व तैयारी का जायजा लेने के लिये गुरुवार को अपर समाहर्ता रसीद कलीम अंसारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कोसी के पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया। 
    निरीक्षण के क्रम में बसबिट्टी के मुसहरनिया घाट पर नाव लगाए जाने के कारण स्पर के कमजोर होने के शिकायत की भी जांच की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। वहां पर उपस्थित सभी नाविकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में बांध को कमजोर किए जाने का कोई भी कार्य स्वीकार नहीं होगा। सभी नविकों को निर्देश दिया गया कि वह ऐसी जगह से अपने नाव का परिचालन न करें, जहां से बांध या स्पर के कमजोर होने की संभावना हो। इस हेतु सभी नाव चालकों को निर्देश दिया गया है कि वह अन्य सुरक्षित जगह चिन्हित कर वहां से नाव का परिचालन करें। 
    निरीक्षण के क्रम में वहां उपस्थित अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना के पदाधिकारी तथा तटबंध के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर करते हुए दिए गए निर्देश का अनुपालन कराये। पूर्वी तटबंध के आसपास किया जा रहे खनन कार्य से बांध के सुरक्षा पर खतरा होने के संबंध में भपटियाही अंचल अंतर्गत सिमरी के पास किए जा रहे खनन कार्य का निरीक्षण किया गया, वहां पर उपस्थित सभी पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, बांध के पदाधिकारी एवं खनन विभाग के पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन से बांध को नुकसान पहुंचने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही खनन पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया कि वह लगातार अपने इस क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए गश्‍ती करें एवं अवैध खनन को रोकते हुए खनन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें। निरीक्षण के बाद सभी लोगों से अपील किया गया कि वह तटबंध की सुरक्षा के कामों में सहयोग प्रदान करें। ताकि किसी भी परिस्थिति में अप्रत्याशित पानी आने के कारण भी बांध को सुरक्षित रखा जा सके एवं बाढ़ की संभावना को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं