सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 05 बचनुचकला में गुरुवार की देर शाम आग लग गयी। इस घटना में चार घर सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गये। पीड़िता देवकी देवी, नीलम देवी, संगीता देवी तथा पार्वती देवी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग देखकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर, कपड़ा, अनाज, नगदी सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। स्थानीय उप मुखिया संजय यादव, पूर्व समिति पवन कुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता, प्रमोद कुमार सिंह, विद्यानंद शर्मा आदि जनप्रतिनिधि प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। इस संदर्भ में राजस्व कर्मचारी अबद बिहारी ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर 05 में चार घर के जलने की सूचना मिली है।
बसंतपुर : आग लगने से चार परिवारों के चार घर जले, एक मवेशी की झुलसने से मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं