सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 18 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लालगंज पंचायत के बगेवा गांव के वार्ड नंबर 09 सड़क के किनारे से सटे हनुमान मंदिर के पास हरिनारायण साह गांजा छुपा कर रखा है। हरि नारायण साह के घर के घेराबंदी की गई तो घर के अंदर तलाशी लेने के क्रम में कुल 18 किलो 100 ग्राम गांजा अलग-अलग तीन बोरा में बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा तस्कर हरि नारायण साह के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 190/ 24 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गांजा तस्कर हरि नारायण साह गांजा कहां से खरीद कर लाया और कहां पर बेचता, इसके बारे में भी पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं