सुपौल। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना सोमवार को सुपौल जिला सहित आसपास के इलाकों में धूमधाम से संपन्न हुई। पूजा को लेकर छात्रों, युवाओं और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। जिला मुख्यालय विद्यापुरी समेत विभिन्न स्थानों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई।
पूजा स्थलों पर माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। शंख ध्वनि, मां सरस्वती की वंदना और आरती के मधुर स्वर माहौल में भक्ति की अनुभूति करा रहे थे। श्रद्धालु सुबह से ही पूजा-पंडालों में जुटने लगे। खासतौर पर युवा और युवतियां नए परिधानों में सजे-धजे श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते नजर आए।
पूरे जिले में चौक-चौराहों पर युवाओं की भारी चहल-पहल देखी गई। माहौल में उत्साह और उल्लास की लहर साफ नजर आई। संध्या होते ही पूजा स्थल और आसपास के इलाके रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे, जिससे पूरे माहौल में दिव्यता और भव्यता का अनुभव हुआ।
सरस्वती पूजा के अवसर पर पूरे जिले में श्रद्धा और आस्था का माहौल बना रहा। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं