सुपौल। सुपौल एलुमिनी एसोसिएशन ऑफ नवोदयन (सान) के तत्वावधान में 09 मार्च रविवार को नवोदयन होली मिलन समारोह रंगोत्सव का आयोजन किया जायेगा। होली मिलन समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित चिल्ड्रेन पार्क के सामने इलाहाबाद बैंक के उपरी मंजिल पर नेशनल हॉस्पीटल कैंपस में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम दोपहर के 02 बजे से संध्या 05 बजे तक चलेगी।
इस आयोजन में नवोदयन पूर्व छात्र एकजुट होकर होली के रंगों में सराबोर होंगे और आपसी सौहार्द्र व भाईचारे का संदेश देंगे। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, संगीत और आपसी संवाद का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने सभी नवोदयन परिवार के सदस्यों को इस उल्लासपूर्ण आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं