Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीएसएस कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



सुपौल। बीएसएस कॉलेज परिसर स्थित सेहत केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय "भारत में महिलाओं की स्थिति, चुनौतियाँ, उच्च शिक्षा ग्रहण करने में समस्याएँ एवं समाधान" था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्नातक की छात्रा राजनंदिनी ने प्रथम स्थान, छात्र सूरज कुमार ने द्वितीय स्थान, तथा छात्रा चांदनी झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णयक मंडल में डॉ. अनामिका यादव, डॉ. अजय कुमार, डॉ. रेनू कुमारी और डॉ. पायल शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक विवेक कुमार अमर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं