सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के एनएच 327ई पर शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सुपौल की ओर से तेज गति से आ रही एक उजले रंग की स्कॉर्पियो (बीआर 50 एडी 7287) ने सड़क पार कर रहे आरीफ (10) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पथरा उत्तर पंचायत के रहिका टोला वार्ड नंबर 11 निवासी मकबूल मियां का पुत्र था।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सुपौल-पिपरा मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, रमजान के आखिरी जुमे की तैयारी के बीच आरीफ बाल कटाने के लिए निर्मली चौक स्थित नाई की दुकान जा रहा था। इसी दौरान सुपौल की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के पिता मोहम्मद मकबूल मजदूरी के लिए कश्मीर गए हुए हैं। बेटे की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, सड़क जाम करीब 5:00 बजे शाम तक जारी रहा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत मुखिया मोहम्मद मसरुद्दीन, चंदन मंडल और थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा के समझाने के बाद परिजन जाम हटाने को राजी हुए।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं