सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना प्रांगण में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त पहल पर जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने की, जबकि उनके साथ डाटा ऑपरेटर अमन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और सब-इंस्पेक्टर तनूजा कुमारी भी मौजूद रहे।
जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भूमि विवाद से संबंधित कुल 21 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें 3 नए और 18 पुराने मामले शामिल थे। राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों से दस्तावेज एवं तर्कों को सुनने के बाद 5 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि शेष बचे 16 मामलों की गहन जांच के बाद आगामी जनता दरबार में निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि भूमि विवाद की समस्याओं को सुलझाने के लिए वे जनता दरबार का लाभ उठाएं, ताकि विवाद का समाधान शांति और आपसी समझ से किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं