सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत में की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भपटियाही थाना कांड संख्या 87/25 के तहत दर्ज मारपीट की घटना में लालगंज पंचायत वार्ड संख्या 7 के निवासी सुरेश साह और रंजीत साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। दोनों आरोपी कई महीनों से फरार चल रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है और आगे भी ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं