सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार को जीविका के तत्वावधान में महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऑडियो-वीडियो फिल्म के माध्यम से जीविका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुंवर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और जीविका के माध्यम से चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सशक्त होंगी, तभी समाज में स्थायी विकास संभव है।
महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल जीविका से जुड़ी महिलाओं ने अपने मोहल्लों की समस्याओं को खुलकर रखा। इनमें प्रमुख रूप से सड़क व नाले की समस्या, शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की मांग, और पिपरा खुर्द गांव के पास NH-27 पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण बच्चों को विद्यालय जाने में हो रही परेशानी जैसी मुद्दे शामिल रहे।
महिलाओं ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई शराबबंदी एक सराहनीय पहल है और इसे जमीनी स्तर पर पूरी तरह लागू किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने पंचायत स्तर पर व्याप्त समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग भी उठाई।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजेंद्र शाह, क्षेत्रीय समन्वयक ममता कुमारी, सामुदायिक समन्वयक गीता कुमारी, प्रमोद कुमार, राम भजन कुमार, अरविंद कुमार, दीपा रानी, आशा रानी, संजू कुमारी, शोभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंजली कुमारी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं