सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का नेतृत्व प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजितेश झा ने किया। अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों में रहने वाले वंचित परिवारों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।
हरियाही, बेला, डगमारा समेत कई पंचायतों में लगाए गए शिविरों में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से आवेदन प्राप्त किए और उन्हें जानकारी दी कि आवेदन की नियमानुसार जांच कर योग्य लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
शिविरों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी जैसे आवास योजना, पेंशन, राशन कार्ड, कृषि सहायता, स्वरोजगार योजनाएं इत्यादि से लोगों को अवगत कराया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजितेश झा ने सभी शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं