सुपौल। जिला मद्यनिषेध विभाग को शनिवार अपराह्न लगभग 3:05 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1585 बोतल WISCODINE युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद की गई। यह खेप पटना से सुपौल लाई जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन (BR01HZ-7654) में कफ सिरप की अवैध ढुलाई हो रही थी। सूचना मिलते ही मद्यनिषेध अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल एवं गृह रक्षक शामिल थे। टीम ने NH-57 पर स्थित टोल प्लाज़ा के पास संदिग्ध वाहन को रोकने की योजना बनाई।
जैसे ही वाहन को रोका गया, वाहन सवार भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम की त्वरित कार्रवाई से वाहन को रोक लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन की सीट के नीचे छिपाकर रखे गए पेटियों से कुल 1585 बोतलें (लगभग 158.5 लीटर) WISCODINE युक्त कफ सिरप बरामद की गईं।
वाहन में सवार व्यक्ति वैध कागजात नहीं दिखा सके। मौके से वली रहमानी (पिता – मो. सलाम, निवासी – झिटकिया, वार्ड नं. 6, थाना – सिंहेश्वर, जिला – मधेपुरा) को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी निरंजन कुमार उर्फ नीतीश कुमार (पिता – सुनील यादव, निवासी – साहूगढ़, वार्ड नं. 15, थाना – मधेपुरा) फरार हो गया।
मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं