सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत हुसैन चौक समीप बसबिट्टी रोड पर बीते तीन दिनों से नाले की सफाई कर निकाला गया कचरा मुख्य सड़क पर यत्र-तत्र फैला हुआ पड़ा है। जिससे जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। नाले का कचरा सड़क पर जमा रहने से जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं इससे दुर्गंध और मच्छरों के कारण महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है।
इस समस्या को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो अफजल ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया है। जारी पत्र में बताया गया है कि तीन दिनों से नाले का कचरा निकाल कर मुख्य सड़क पर यत्र-तत्र रखा हुआ है। इस प्रकार सड़क पर नाले का कचरा रहने से विभिन्न प्रकार के महामारी तथा बीमारी फैल सकता है। साथ ही वाहनों के आवागमन में परेशानियां उत्पन्न हो रही है। अत: उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए इसे गंभीरता पूर्वक यथाशीघ्र निष्पादन करने व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। ताकि आमजन को राहत मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं