सुपौल। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की नरपतपट्टी सीमा चौकी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 106.5 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 42 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
इस बाबत जानकारी देते हुए बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 221 से लगभग 4 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के अंदर मादक पदार्थ की तस्करी की तैयारी चल रही है। सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों की एक विशेष नाका ड्यूटी टीम का गठन किया गया।
टीम जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंची, तो झाड़ियों के पीछे से कुछ हलचल महसूस हुई। जवानों ने तुरंत सधे कदमों से घेराबंदी की। इस दौरान एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, जिसे जवानों ने सतर्कता से पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान देव चंद सरकार, उम्र 45 वर्ष, पिता मुन्नीलाल सरदार, ग्राम गौरीपट्टी, थाना भपटियाही, जिला सुपौल के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद आरोपी द्वारा बताए गए स्थान पर तलाशी ली गई, जहां बोरियों में छिपाकर रखे गए गांजे को बरामद किया गया। वजन करने पर कुल गांजा 106.5 किलोग्राम पाया गया।
पूरी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामग्री को भपटियाही थाना पुलिस को सौंप दिया गया। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी के जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में पूरी सजगता और समर्पण के साथ तस्करी जैसे गंभीर अपराधों पर लगाम लगाने में जुटे हैं। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी बबलू कुमार सिंह समेत अन्य जवानों की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं