सुपौल। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत मटकुरिया गांव में एक युवक को खूंटे से बांधकर पहले झाड़ू और फिर सैंडल से पीटा गया। इस अमानवीय घटना का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जिले में आक्रोश का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने करीब 15 दिन पूर्व एक विवाहिता के साथ भागकर विवाह कर लिया था। इस विवाह से महिला का ससुराल पक्ष नाराज था। मामले को निपटाने के लिए महिला के ससुर ने अपने बेटे की दूसरी शादी कर दी। इसी दौरान, पीड़ित युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिला की दूसरी पत्नी की तस्वीरें वायरल कर दी गईं।
इससे आक्रोशित होकर गांव में सोमवार को एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें महिला पक्ष के लोगों ने युवक को सज़ा देने का निर्णय लिया। पंचायत के आदेश पर पहले युवक को खूंटे से बांधा गया, फिर महिला ने पंचायत के सामने उसे झाड़ू और सैंडल से पीटा।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को हुई है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना को लेकर मानवाधिकार संगठनों व स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। कानूनविदों का कहना है कि इस तरह की सार्वजनिक प्रताड़ना न सिर्फ कानूनी अपराध है, बल्कि सामाजिक तौर पर भी गंभीर चिंता का विषय है।
कोई टिप्पणी नहीं