Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : दो दिन से लापता किशोर का सिर कटा शव बरामद, हत्या कर शव को धार में फेंका गया


सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत कोरियापट्टी कचरा भवन के पास बुधवार की सुबह एक सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के मधुरा मैहाशीमर निवासी पप्पू कुमार प्रभाकर के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। वह बीते रविवार को अपने मामा के गांव धरहारा आया था, जिसके बाद से लापता था।

परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी। छानबीन में यह सामने आया कि प्रिंस के साथ मारपीट हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में राघोपुर, किशनपुर, भपटियाही, प्रतापगंज और करजाइन थाना की पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ और एफएसएल की टीमें जांच में जुटीं।

जांच के क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि प्रिंस की हत्या कर उसके शव को दो टुकड़ों में काटकर धार में फेंक दिया गया था।

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर मंगलवार शाम से लेकर बुधवार सुबह तक करीब 16 घंटे तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद धार से युवक का सिर बरामद किया गया। वहीं, शव के अन्य हिस्सों की तलाश अब भी जारी है।

इस वीभत्स घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा करने और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। साथ ही हत्या के कारणों की भी गहनता से जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं