सुपौल। जिला जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में गुरुवार को युवा जनता दल यूनाइटेड की अहम बैठक युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह सुपौल जिला प्रभारी निवेदिता मिश्रा शामिल हुईं। इस दौरान मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाने तथा संगठन की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए निवेदिता मिश्रा ने कहा कि मिशन 2025 - फिर से नीतीश को सफल बनाने हेतु सभी युवा कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता और जोश के साथ तैयार रहें। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना और युवाओं को इससे जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। सभी युवा कार्यकर्ता सजग रहें ताकि सही वोटर छूटे नहीं और गलत वोटर जुड़े नहीं। उन्होंने बूथ स्तर तक युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ कमेटी की मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में कई युवा कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।
कोई टिप्पणी नहीं