Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर एसडीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

 


सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एल.एन. सभागार में वीरपुर एसडीएम सह ईआरओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसडीएम ने अब तक हुए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए शेष बचे मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य को अगले दो दिनों के भीतर हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 2,09,157 मतदाता हैं, जिनमें से अब तक 1,82,292 मतदाताओं यानी लगभग 87 प्रतिशत का पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। संबंधित डेटा को बीएलओ ऐप के माध्यम से निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड भी किया जा चुका है।

एसडीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे शेष बचे मतदाताओं के घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता छूटने न पाए। साथ ही उन्होंने मतदाता के सत्यापन हेतु कंप्यूटरीकरण प्रक्रिया आरंभ करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण समेत सभी बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

एसडीएम ने आगे कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ बैठक करें और उन्हें पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं। साथ ही शेष मतदाताओं की पहचान करने और पुनरीक्षण में उनके सहयोग का लाभ उठाने का निर्देश भी दिया गया।

इस बैठक के माध्यम से अधिकारियों ने मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास सुनिश्चित करने का संदेश दिया।


कोई टिप्पणी नहीं