Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 32 विकास योजनाओं पर बनी सहमति


सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) मयंक कुमार भी उपस्थित रहे। हालांकि उप मुख्य पार्षद रीमा दास की अनुपस्थिति दर्ज की गई, जबकि सभी वार्ड पार्षद बैठक में मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत में गत बैठक की संपूर्ण पुष्टि की गई। इसके बाद नगर के विभिन्न वार्डों में विकास संबंधी कुल 32 योजनाओं पर चर्चा की गई और अधिकांश पर सहमति बनी। इन योजनाओं में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, नाला निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान और नगर सौंदर्यीकरण से जुड़ी गतिविधियाँ शामिल रहीं।

सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी और कनीय अभियंता के कक्ष में फाल्स सीलिंग का कार्य, नगर पदाधिकारियों के आवास निर्माण की योजना, आवारा पशुओं की समस्या के निदान के लिए ठोस पहल, वार्ड संख्या 01 में यादव टोला से विश्वकर्मा कॉलेज तक ढक्कन युक्त नाला निर्माण, वार्ड 01 में संतोष मंडल से महादेव मुखिया और रूपा देवी से फूलो सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड 10 में मुन्ना प्रसाद से विनोद प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड 13 में सार्वजनिक और सामूहिक शौचालय निर्माण के साथ अमरेंद्र झा से अशोक कर्ण के घर तक पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण, वार्ड 02 में धरमेश्वर पूर्वे से सुरेंद्र मरवैता की दुकान तक सड़क मरम्मत और मरवैता टोला में नाले पर ढक्कन, वार्ड 08 में महेंद्र पूर्वे के घर के पास 15–20 फीट सड़क मरम्मत, गोल चौक के रखरखाव और संचालन के लिए दैनिक मजदूर की नियुक्ति, वाटर एटीएम संचालन और बैरिकेडिंग हटाने हेतु मजदूर की नियुक्ति।वा, र्ड 03 में पोस्ट ऑफिस मोड़ से ट्रेजरी होते हुए अंबेडकर मोड़ तक पीसीसी सड़क निर्माण।

मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के समग्र विकास के लिए कुल 32 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें से अधिकांश योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से नगर की मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं