सुपौल। जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने की दिशा में प्रशासन ने एक और कड़ा कदम उठाया है। डगमारा थाना परिसर में मंगलवार को 607 लीटर देशी व विदेशी शराब का विनिष्टिकरण (नष्टिकरण) किया गया। यह कार्रवाई 15 विभिन्न मामलों में जब्त की गई शराब पर की गई है।
इस अवसर पर मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह एवं डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह की मौजूदगी में थाना परिसर में विधिवत तरीके से शराब नष्ट की गई। अंचलाधिकारी ने बताया कि यह शराब अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी और सम्बंधित विभाग के आदेशानुसार विनिष्टिकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।
वहीं थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 15 केसेज शामिल थे और 607 लीटर देशी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया।
विनष्टिकरण की पूरी प्रक्रिया प्रशासनिक निगरानी में पारदर्शी तरीके से पूरी की गई। मौके पर थाने के कई अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं