Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान, :सुपौल बार एसोसिएशन में हुआ जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम



सुपौल। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन माध्यम से मतदाता निबंधन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र द्वारा सुपौल बार एसोसिएशन में एक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में संपन्न हुआ, जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों के लिए यह सुविधा दी गई है कि वे स्वयं निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर मतदाता निबंधन संबंधी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, उसे भरकर ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है। इसके लिए बीएलओ या किसी अन्य कर्मी की मदद की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि अब यह प्रक्रिया साधारण स्मार्टफोन से घर बैठे ही की जा सकती है, जिससे न केवल त्रुटियों की संभावना कम होती है बल्कि मतदाता को संतुष्टि भी प्राप्त होती है।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं से अपील की गई कि वे स्वयं ऑनलाइन विधि से अपना मतदाता प्रपत्र भरें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। साथ ही बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी QR कोड को स्कैन कर सीधे फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, जिससे आम लोगों के लिए यह प्रक्रिया और सहज हो गई है।

कार्यक्रम में उपस्थित अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार ने फॉर्म 6 (नया नामांकन), फॉर्म 7 (नाम विलोपन), फॉर्म 8 (संशोधन) सहित अन्य प्रपत्रों की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बार परिसर में एक विशेष कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का डेमो देकर अधिवक्ताओं और आम नागरिकों की मदद करेगा।

यह कार्यक्रम मतदाता जागरूकता और डिजिटल सुविधा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि वे इस अभियान को आम जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कोई टिप्पणी नहीं