सुपौल (19 जुलाई 2025)। बिहार के सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में चोरी की गई दो मोटरसाइकिलों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, निर्मली थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा दो मोटरसाइकिलों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में निर्मली थाना में दो कांड दर्ज किए गए—कांड संख्या 118/2025 (8 जुलाई 2025) और कांड संख्या 128/2025 (17 जुलाई 2025)।
निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी रमेश यादव, पुत्र पवन यादव, निवासी महथौर गौंठ, थाना अंधरामठ, जिला मधुबनी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी की गई एक हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नीला रंग) और एक टीवीएस कंपनी की अपाचे 160सीसी मोटरसाइकिल (ग्रे रंग) बरामद की।
पुलिस ने बताया कि इस चोरी के गिरोह में शामिल अन्य पांच अपराधियों की पहचान और उनके आपराधिक इतिहास का सत्यापन करने के लिए जांच जारी है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सियावर मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, पीटीसी/201 दिवाकर तिवारी और अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि बाकी संलिप्त अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं