सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-106 पिपरा-राघोपुर पथ पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कामत टोला बिशनपुर के समीप करीब सुबह 7:30 बजे हुआ, जब लोहे का चैनल और ग्रीन पट्टी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर सहरसा से सिमराही की ओर जा रहा था। रास्ते में कामत टोला बिशनपुर के पास अचानक ट्रैक्टर का हाई (स्टेयरिंग जॉइंट) टूट गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह एनएच के किनारे पलट गई।
हादसे में चालक लोहे के चैनलों और ग्रिल पट्टी के नीचे दब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत जेसीबी मंगवाकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक चालक की पहचान मोहम्मद सबीर, पिता मोहम्मद हंसमुल, निवासी अमन चौक, बस्ती सहरसा के रूप में की गई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
हादसे के बाद ग्रामीणों में शोक का माहौल है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं