Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुंबई में सुपौल के युवक ने की आत्महत्या, ब्लैकमेलिंग और कर्ज से था परेशान


सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरैल पंचायत के जमुआराही वार्ड संख्या 13 निवासी रूप नारायण सिंह ने मंगलवार को मुंबई में आत्महत्या कर ली। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां और पत्नी सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों के अनुसार, रूप नारायण सिंह वर्ष 2016 में मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के गुलरिया टोल की निवासी सीता देवी से विवाह के बंधन में बंधे थे। उनके चार बच्चे हैं – तीन बेटियाँ: खुशबू (10), प्रिया (8), स्नेहा और एक बेटा नितिन (4)।

मृतक के पिता प्रहलाद सिंह ने बताया कि रूप नारायण सिंह गांव में सीएसपी केंद्र चला रहे थे। इसी दौरान उनका एक युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया जो निर्मली में रहकर पढ़ाई करती थी और मूल रूप से परीकोच गांव की रहने वाली थी।

प्रेम-प्रसंग के चलते रूप नारायण युवती को आर्थिक मदद करने लगे। आरोप है कि लड़की ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और करीब 12 लाख रुपये ठग लिए, जिससे वह भारी कर्ज में डूब गए। कर्ज और तनाव के चलते उनका सीएसपी भी बंद हो गया।

करीब 10 महीने पूर्व रोज़गार की तलाश में रूप नारायण सिंह मुंबई चले गए जहां एक कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करने लगे। लेकिन युवती उनका पीछा करते हुए मुंबई पहुँच गई। किसी तरह रूप नारायण ने उसे दरभंगा वापस भेजा और फिर मुंबई लौट गए।

हालांकि इसके बावजूद युवती फोन पर उन्हें लगातार परेशान करने लगी और तरह-तरह की डिमांड करती रही। मानसिक तनाव से जूझ रहे रूप नारायण ने अंततः आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।

परिजनों ने बताया कि रूप नारायण के भाई को युवती ने फोन कर आत्महत्या की जानकारी दी थी। जब भाई उनके कमरे पर पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, बंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं