सुपौल। छातापुर के स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु मंगलवार को छातापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सोहटा पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने गोलीकांड में मारे गए कमलेश्वरी उरांव के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। मंत्री ने मृतक की पत्नी राजो देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों से घटना की जानकारी ली और दुख प्रकट करते हुए न्याय का भरोसा दिलाया।
परिजनों से जानकारी मिली कि स्कूल चौक के पास की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से भू माफियाओं ने रविवार देर शाम 50 वर्षीय कमलेश्वरी उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि पहले धोखे से जमीन रजिस्ट्री करवा ली गई थी, और जब मृतक ने पैसे की मांग की तो माफियाओं ने हत्या कर दी।
मंत्री ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी। इस दौरान मंत्री ने समाज कल्याण विभाग की ओर से 4 लाख 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक मृतक की पत्नी को सौंपा। साथ ही विभागीय अधिकारी मनोहर कुमार सिंह के माध्यम से आगे मिलने वाली सरकारी सहायता की जानकारी भी दी गई।
सोहटा के बाद मंत्री रतनसार गांव पहुंचे, जहां पोखर में डूबने से मृत हुए बबलु ऋषिदेव के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। उन्होंने मृतक की पत्नी विमला देवी को आपदा राहत मद से 4 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान अंचल अधिकारी राकेश कुमार भी मौजूद थे।
इसके बाद मंत्री ने छातापुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर गंभीर बीमारी से पीड़ित बिमल साह से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और हरसंभव चिकित्सा सहायता का आश्वासन दिया। तत्पश्चात उन्होंने वार्ड 17 निवासी दिवंगत अधिकारी स्व. रमेश राम के घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
मंत्री ने मौके पर उपस्थित बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता और पुलिस पदाधिकारियों से गोलीकांड में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान मंत्री के साथ सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, शालीग्राम पांडेय, विनय भूषण सिंह, जवाहर सिंह, केशव कुमार गुड्ड, गौरीशंकर भगत, पवन कुमार हजारी, शिवकुमार भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, प्रशांत उर्फ काली झा, भोगानंद राजा, राजा सिंह, रोहित सिंह चौहान, जयनारायण शर्मा, सतीश साह, मनोज मंडल, दीनदयाल यादव, तरूण सिंह, संजीव पासवान समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं