सुपौल। जिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत ह्रदयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित भवानीपुर बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदारों में शामिल दीप रंजन गुप्ता ने अपने जेनरल स्टोर से भारी चोरी की बात बताते हुए थाना में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच, बुधवार की दोपहर करीब एक बजे छातापुर विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने मौके से ही सुपौल एसपी सरथ आरएस से फोन पर बात की और क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की।
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि छातापुर, वीरपुर और बसंतपुर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाएं आम जनता और व्यापारियों के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैं। उन्होंने एसपी से मांग की कि इस चोरी कांड के पीछे सक्रिय सिंडिकेट का जल्द खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
घटना से आहत पीड़ित दुकानदार दीप रंजन गुप्ता ने बताया कि भवानीपुर चौक से दक्षिण स्थित उनकी दुकान समेत दो अन्य दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान और नकदी चुरा ली। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि क्षेत्र के व्यापारी अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से जल्द सख्त कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि भवानीपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन और दुकानदारों में भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती तेज करने और चोरी की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं