Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : रतौली में करंट लगने से समाजसेवी की मौत, विधायक रामविलास कामत ने परिजनों से मिलकर जताया शोक


सुपौल। पिपरा प्रखंड अंतर्गत रतौली गांव में खेत की सिंचाई के दौरान करंट लगने से समाजसेवी राजकुमार साह की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे खेत में पटवन के कार्य में लगे हुए थे और अचानक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पिपरा विधायक रामविलास कामत शोकाकुल परिवार से मिलने राजकुमार साह के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस दौरान विधायक ने आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सहायता राशि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से बातचीत कर जल्द मुआवजा दिलवाने की पहल की। उन्होंने कहा कि यह एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर जो भी सहायता संभव होगी, उसे दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

राजकुमार साह की सामाजिक छवि और जनसेवा के प्रति समर्पण को लेकर ग्रामीणों में शोक का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके घर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं