Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल से शुरू होगी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 26 अगस्त को रहेंगे शामिल


सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में महागठबंधन के नेताओं ने आगामी मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर विस्तृत जानकारी दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबसे आवश्यक है कि आम लोगों के वोट के अधिकार की रक्षा हो। इसी उद्देश्य से कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में यह ऐतिहासिक यात्रा शुरू कर रहे हैं।

राठौड़ ने कहा कि यह यात्रा महज एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है। बिहार की क्रांतिकारी धरती से इसकी शुरुआत होना इस आंदोलन की ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आम जनता को अपने मताधिकार की सुरक्षा के लिए जागरूक होना जरूरी है, क्योंकि यही लोकतंत्र की नींव है।

नेताओं ने बताया कि 26 अगस्त को सुपौल जिले में यात्रा का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

यह यात्रा सुबह 8 बजे हुसैन चौक से शुरू होकर महावीर चौक, लोहिया चौक होते हुए डिग्री कॉलेज परिसर तक पहुंचेगी। लगभग 4 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

नेताओं ने बताया कि यात्रा के दौरान लोकतंत्र, संविधान और मतदाता अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं तथा शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।

महागठबंधन नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे समय में यह यात्रा न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जनता की आवाज उठाने का भी माध्यम बनेगी।

प्रेस वार्ता के दौरान खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक यदुवंश यादव, सूर्यनारायण मेहता, संतोष सरदार, विजेंद्र मुखिया, जयनारायण यादव, तारानंद सादा, मिन्नत रहमानी, विमल यादव, जयप्रकाश चौधरी, अनोखा देवी, रंजीत मिश्रा, कुलदीप सहनोलिया, संजीव यादव, प्रमोद यादव, नीतू कुमारी, सुरेश्वर सिंह, दिनेश यादव सहित महागठबंधन के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं